
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामला लगातार चर्चा में है। सहायक शिक्षक भर्ती मामले में बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे, योगी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही आरक्षण का निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद भी शिक्षक भर्ती अपनी लड़ाई को लेकर शांत नहीं बैठे।
नियुक्ति की मांग को लेकर 168 दिनों से प्रदर्शन पर डटे अभ्यर्थियों का रह रह कर सब्र टूट रहा है। सामान्य व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने भीषण ठंड में तड़के सुबह ही बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के आवास का घेराव करने पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने मंत्री आवास पर नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या में पहुंचने की जानकारी होते ही मौके पर बड़ी संख्या में भारी पुलिस बल भी पहुंच गई। अभ्यर्थी सरकार से 69000 शिक्षक भर्ती मामले में शेष पदों को तत्काल भरे जाने की मांग करने लगे। करीब घंटे भर से प्रदर्शन जारी है। पुलिस मंत्री आवास से अभ्यर्थियों को हटाने के लिए तमाम जतन कर रही है, मगर अभ्यर्थी हटने को तैयार नहीं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि अनारक्षित की कट ऑफ 67.11 के नीचे 27% आरक्षण दिया जाए। ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 18598 में से मात्र 2637 सीट मिली हैं। उनका कहना है कि ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 27% की जगह मात्र 3.86% ही आरक्षण मिला है। वहीं एससी वर्ग को इस भर्ती में 21% की जगह महज 16.6% ही आरक्षण मिला है। जो कि पूरी तरह गलत है। बीते करीब पांच महीने से अभ्यर्थी इको गार्डन में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat