ब्रेकिंग:

62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 का सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में शुभारंभ

भीम प्रकाश शर्मा, जयपुर : रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एशोसियेशन जयपुर द्वारा 62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन साइकिलिंग वेलोड्रोम, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में गुरुवार 02.10.25 से 04.10.25 तक किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 का शुभारम्भ गुरुवार 02.10.2025 को साइकिलिंग वेलोड्रोम, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को साइकिलिंग का महत्व बताया और टीम भावना से खेलते हुए जीत की बधाई दी।

इस चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे के एशियन चैम्पियनशिप में पदक विजेता रोनाल्डो सिंह (पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे), एशियन चैम्पियनशिप में पदक विजेता रोजित सिंह (पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे), एशियन चैम्पियनशिप में पदक विजेता इसोव (पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे), एशियन चैम्पियनशिप में पदक विजेता विश्वजीत सिंह (उत्तर रेलवे) एवं जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में पदक विजेता मुकेश कस्वां (उत्तर पश्चिम रेलवे) सहित 08 टीमों के लगभग 80 खिलाड़ी एवं 20 ऑफिसियल भाग ले रहे हैं और इस प्रतियोगिता में 08 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जायेगी।

शुभारंभ के दिन आयोजित 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस चैंपियनशिप में उत्तर रेलवे के नमन कपिल स्वर्ण पदक , उत्तर पश्चिम रेलवे के मुकेश कस्वां रजत पदक व दक्षिण पश्चिम रेलवे के संपात वी पी कांस्य पदक विजेता रहे। इसी प्रकार एक कि.मी. व्यक्तिगत टाइम ट्रायल रेस में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रोनाल्डो सिंह स्वर्ण पदक, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रोजित सिंह रजत पदक एवं उत्तर रेलवे के देवेंद्र बिश्नोई कांस्य पदक विजेता रहे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अनिल कुमार, उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के सचिव व सचिव महाप्रबंधक अनुज कुमार तायल, रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर प्रवीण व ओएसडी स्पोर्ट्स जितेंद्र कुमार सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण प्रतिभागी खिलाड़ी एवं आयोजन समिति के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 04.10.2025 को किया जाएगा।

Loading...

Check Also

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर कौशल विकास मिशन मुख्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com