
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एशोसियेशन द्वारा साइकिलिंग वेलोड्रोम, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में 2 से 4 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में 08 टीमों के लगभग 70 साइक्लिस्टो ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रदर्शन किया हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार इस चैंपियनशिप में कुल 8 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई , जिनमें सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट का पुरस्कार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रोनाल्डो सिंह को दिया गया। तथा 15 किलोमीटर स्ट्रेच रेस में उत्तर रेलवे के नमन कपिल , 1 किलोमीटर टाइम ट्रायल में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रोनाल्डो सिंह, 4 किलोमीटर इंडिविजुअल परस्यूट में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मंजीत कुमार, स्प्रिंट में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के इसोव, 20 किलोमीटर पॉइंट रेस में उत्तर रेलवे के विश्वजीत सिंह , केरीन रेस में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रोनाल्डो सिंह , टीम स्प्रिंट में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे को एवं 4 किलोमीटर टीम परश्यूट में दक्षिण पश्चिम रेलवे स्वर्ण पदक विजेता रहे।

मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के द्वारा प्रतिस्पर्धाओं में विजेता रहे खिलाड़ियों एवं टीमों को प्रशस्ति पत्र, पदक व नकद पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
महाप्रबंधक ,उत्तर पश्चिम रेलवे ने 62वीं अखिल भारतीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन को भी नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी , प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिवेंद्र मोहन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण राजीव श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ के. कृष्ण कुमार, उप महाप्रबंधक शशांक, उत्तर पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एशोसियेशन के सचिव एवं सचिव महाप्रबंधक अनुज तायल, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर प्रवीण व ओएसडी स्पोर्ट्स जितेंद्र कुमार सहित प्रतिभागी खिलाड़ी एवं आयोजन समिति के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।