
सूर्योदय भारत समाचार, लखनऊ : रविवार 19 जनवरी 2025 को सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत आनेवाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों – औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (कक्षा 8वीं और 10वीं उत्तीर्ण) श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित की गई।

इस भर्ती रैली में अग्निवीर ट्रेड्समैन कक्षा 8वीं उत्तीर्ण श्रेणी में 191 और 10वीं उत्तीर्ण श्रेणी में 575 अर्थात दोनों श्रेणियों में कुल 766 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

जबकि इस रैली में अग्निवीर ट्रेड्समैन कक्षा 8वीं उत्तीर्ण श्रेणी में 160 (83.76%) और 10वीं उत्तीर्ण श्रेणी में 451 (78.43%) अर्थात दोनों श्रेणियों में कुल 611 (79.76%) अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat