लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार हाे रहे दूसरे चरण का मतदान खत्म हाे गया। 25 जिलों के लिए हुई वोटिंग में कुल 24,622 मैदान में थे। वाेटिंग खत्म हाेने के साथ ही इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई। कुल मिलाकर करीब 52 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पहले आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव के इस चरण में 25 जिलों के 6 नगर निगमों, 51 नगर पालिकाओं और 132 नगर पंचायतों में चुनाव होना है। इसमें कुल मिलाकर 189 निकायों के 3601 वार्डों में 13777 बूथों पर लगभग एक करोड 29 हजार लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में 6 महापौर पद के लिए 42 महिलाओं समेत 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। 51 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए 638 उमीदवार मैदान में है
राज्य चुनाव आयुक्त एस के अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर कई बूथों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। सभी चुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। दस प्रतिशत मतदान केन्द्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। प्रशासन ने शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। जिन जिलों में चुनाव होना है उनकी सीमाओं को सील किया गया है। कानून व्यवस्था को चाकचौबंद रखने की जिम्मेदारी 80 हजार सुरक्षाकर्मियों पर है, जिनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 40 कंपनियां भी शामिल हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat