
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि महामारी शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी दवाएं एवं उपकरण 5 प्रतिशत जीएसटी की दर पर बेचे जा रहे हैं जबकि अन्य दवाओं की 5 से 12 प्रतिशत जीएसटी दर पर बिक्री हो रही है। लोकसभा में बेनी बेहनन के पूरक प्रश्न के उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी।
चौधरी ने कहा कि देश में 66 प्रतिशत सरकार प्रायोजित बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं। वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि जब कोविड-19 महामारी प्रारंभ हुई तब यह निर्णय किया गया कि सभी दवाओं को 5 से 12 प्रतिशत जीएसटी दर पर बेचा जायेगा तथा कोविड-19 से जुड़ी दवाओं एवं उपकरणों को 5 प्रतिशत जीएसटी की दर पर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा के लिये जीएसटी दर 18 प्रतिशत है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat