
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में सोमवार मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में 47वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
पेंशन अदालत में कुल 89 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए जिनमें 14 आवेदकों के दावे जॉंच के उपरांत सही पाए गए तथा उन्हें या उनके आश्रितों को कुल रू0 19,49,973/-(उन्नीस लाख उनचास हजार नौ सौ तिहत्तर) की धनराशि का भुगतान किया गया। 09 मामलों में संबंधित बैंक को सही भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया तथा 20 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के पक्ष में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किए गए। अन्य 10 मामलों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसे शीध्र निस्तारित कर दिया जायेगा तथा प्राप्त 36 मामलों में दावा मान्य नही पाया गया।
पेंशन अदालत में मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मण्डल अपने सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के प्रति सतत् जागरुक है एवं उनके समापक भुगतान को समय से करते है। सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को अन्तिम दिन समापक धनराशि का भुगतान करा दिया जाता है।

वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने उपस्थित अधिकारियों, भूतपूर्व पेंशनर्स एवं आश्रितो का स्वागत करते हुए बताया कि रेल प्रशासन कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के लाभार्थ जैसे आसामान्य, मृत्यु, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आदि मामलों में समय से समस्त समापक भुगतान किये जाने की व्यवस्था का अनुपालन करता है।
अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन सुश्री नीतू, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक डा0 आर.के भारती तथा बैंक व पोस्ट आफिस के अधिकारियों के साथ-साथ, एन.ई.रेलवे मेंस कांग्रेस, एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन एवं ओ.बी.सी एसोसिएशन व पेंशनर्स एसोसिएशन, लखनऊ के पदाधिकारी भी उपस्थित थेे।
पेंशन अदालत में सहायक कार्मिक अधिकारी प्रमोद कुमार भारती ने प्रत्येक मामले की समीक्षा प्रस्तुत की। अंत में मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat