ब्रेकिंग:

हिमाचल प्रदेश के धरमपुर में 373वें मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में उत्तर रेलवे के 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे के सीनियर सुपरवाइजरों के लिए मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (MDP) 28 अगस्त 1985 को शुरू किया गया था। यह भारतीय रेलवे में मानव संसाधन विकास का एक ज़रूरी हिस्सा है; इसका मकसद सुपरवाइजरों के मैनेजेरियल स्किल्स को इस तरह से विकसित करना है कि वे अपने-अपने स्तर पर मैनेजमेंट के तरीकों में सकारात्मक बदलाव ला सकें और साथ ही मैनपावर प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में भी योगदान दे सकें।

ये प्रोग्राम हर साल नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। शुरू से अब तक, 373 MDP कोर्स आयोजित किए जा चुके हैं और उत्तर रेलवे के सभी विभागों के 14534 सुपरवाइजरों को अब तक प्रशिक्षित किया जा चुका है।

इसी कड़ी में, 373वां MDP 15.12.2025 से 19.12.2025 तक हिमाचल प्रदेश के धरमपुर में रेलवे सेफ्टी कैंप परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें सभी डिवीजनों/विभागों के 42 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

पर्यावरण प्रबंधन, व्यक्तिगत प्रबंधन, नेतृत्व, अनुशासन और अपील नियम, स्थापना नियम, समय प्रबंधन आदि जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया गया, जिनकी प्रतिभागियों ने बहुत सराहना की। कार्यक्रम के दौरान रेलवे से संबंधित विषयों पर एक क्विज़ प्रतियोगिता सहित विभिन्न इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किए गए।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर रेलवे के सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर, अरविंद नौटियाल ने समापन सत्र की अध्यक्षता की और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Loading...

Check Also

सांसद खेल महोत्सव में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का संदेश : खेल को बनाएं जीवनशैली, अनुशासन को शक्ति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा/ लखनऊ : उप्र सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में खेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com