अंबाला: गुरुवार (27 जून 19) की सुबह एक भारतीय वायु सेना के जगुआर विमान ने दो अतिरिक्त ईंधन ड्रॉप टैंक और कैरियर बम लाइट स्टोर के साथ (CBLS) प्रशिक्षण के लिए वायु सेना स्टेशन, अंबाला से उड़ान भरी थी। विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षियों का एक झुंड सामने आ गया और विमान से जा टकराया। बर्ड हिट के परिणामस्वरूप इसके इंजनो में से एक ने काम करना बंद कर दिया।

पालक झपकते हुई इस त्वारित गंभीर स्थिति को भांपते हुए युवा पायलट ने पलभर में ही दो अतिरिक्त ईंधन टैंक और साथ ही सीबीएलएस पॉड्स को सुरक्षित नीचे गिरा दिया और विमान को भी सुरक्षित उतारा दिया। यह घटना भारतीय वायु सेना के कुशल प्रशिक्षण के स्तर की गवाह है। पायलट ने त्वरित सोच से न केवल एक गंभीर घटना को होने से बचाया बल्कि आस पास के क्षेत्र की जान-माल की क्षति को भी रोका.
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat