ब्रेकिंग:

लिटिल फ्रेंड्स स्कूल, गोमतीनगर – लखनऊ का 35वाँ वार्षिक उत्सव “मैजिक इन द एयर” सम्पन्न

अशोक यादव, लखनऊ : लिटिल फ्रेंड्स स्कूल द्वारा 35वाँ वार्षिक उत्सव “मैजिक इन द एयर” का भव्य आयोजन संत गाडगे जी ऑडिटोरियम, उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, विपिन खंड, गोमती नगर (आरबीआई के पास) में किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के 260 से अधिक विद्यार्थियों ने शिक्षकों एवं स्टाफ के सहयोग से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों ने बाहुबली नाटक, मैजिक इन द एयर, मैक्सिकन गीत, जिंगल बेल डांस, कराटे प्रदर्शन और वंदे मातरम् सहित 15 से अधिक सांस्कृतिक एवं विदेशी गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर दर्शकों की भरपूर तालियाँ बटोरीं।

कार्यक्रम की सबसे मनमोहक प्रस्तुति “बाहुबली नृत्य-नाटिका” रही, जिसे कक्षा 2, 4 एवं 5 के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। इस नृत्य-नाटिका में बच्चों ने वीरता, साहस और आत्मबल को प्रभावशाली अभिनय, समन्वित नृत्य एवं आकर्षक वेशभूषा के माध्यम से जीवंत कर दिया। प्रस्तुति के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक किया गया। विद्यार्थियों की ऊर्जावान, अनुशासित एवं आत्मविश्वास से भरपूर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Loading...

Check Also

नन्द बाबा दुग्ध मिशन की योजनाओं के लाभार्थियों एवं प्रगतिशील पशुपालकों एवं दुग्ध उत्पादकों के साथ संवाद

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास विभाग शुक्रवार यहां उ0प्र0 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com