
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए मंगलवार 30.09.2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 35 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए !
इन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुक्रवार 03 अक्टूबर 2025 को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया, जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा !
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, श्रीमती अरिमा भटनागर ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का स्वागत किया एवं उनकी रेल सेवाओं हेतु आभार व्यक्त किया !
इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, सुनील कुमार वर्मा ने प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान करते हुए उनके दीर्घायु एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की !