30 मई से शुरू होने जा रहे विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड ने बुधवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। टीम को अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से सजाकर संतुलित बनाने की कोशिश की गई है। कमान कीवी कप्तान केन विलियमसन के हाथों में दी गई है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ब्लंडेल टीम में नया चेहरा है। टॉम ब्लंडेल को टिम सिफर्ट के के चोटिल होने के बाद घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के बूते टीम में जगह दी गई। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को ड्रग ब्रेसवेल पर तरजीह देते हुए बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया। उनका साथ जेम्स नीशम निभाएंगे।
जबकि ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर फिरकी विभाग संभालेंगे। पेस अटैक में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी शामिल हैं, चयनकर्ताओं ने आउट-ऑफ-फॉर्म चल रहे कॉलिन मुनरो पर भी अपना विश्वास बनाए रखा है, जो कुछ एकदिवसीय मैचों में कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर सके है। विश्व कप से पहले अप्रैल में दो दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प क्राइस्टचर्च में आयोजित किया जाएगा। हालांकि कुछ बड़े नाम जो इंडियन टी-20 लीग में खेल रहे हैं वो शायद कैम्प में शामिल न हो पाए।
विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड की टीमः
केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लॉथम, कॉलिन मुनरो, जिमी निशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी
Suryoday Bharat Suryoday Bharat