ब्रेकिंग:

चित्रकूट में 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित होगा 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट “चित्रकूट चैलेंज कप – 2025”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख स्मृति नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट पुरुष / महिला “चित्रकूट चैलेंज कप – 2025 ” के 12वें संस्करण (वर्ष) के आयोजन में आयोजन समिति दीनदयाल शोध संस्थान एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी की बैठक जिला पंचायत चित्रकूट कर्वी के सभागार में आयोजित हुई !

बैठक के अध्यक्ष के रूप में दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन एवं विशिष्ट अतिथियों में क्लब के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व सांसद बांदा चित्रकूट भैरों प्रसाद मिश्र, जिला शासकीय अधिवक्ता एवं क्लब के वरिष्ठ संरक्षक अशोक गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा चंद्र प्रकाश खरे, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हरि ओम करवरिया, चित्रकूट बांदा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला मंत्री भाजपा एवं क्लब संरक्षक राम बाबू गुप्ता, क्लब संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय हॉकी कोच प्रेम शंकर शुक्ला, क्लब संरक्षक एवं राष्ट्रीय रेफरी तुषार कांत शास्त्री, क्लब संरक्षक राम मनोहर वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक चंद्र प्रकाश दुबे, क्लब सदस्य एवं स्टेट रिसोर्स पर्सन गीत श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष कुमार, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार, दीनदयाल शोध संस्थान के महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल आदि ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति प्रदान की।

विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार निषाद , शैलेंद्र कुमार सोनी सोन सभासद एवं दीनदयाल शोध संस्थान के सीईओ अमिताभ वशिष्ठ, सचिव अपराजित शुक्ला, हेमराज द्विवेदी , कौशल द्विवेदी उपस्थित रहे ! दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट एवं चित्रकूट स्पोर्ट क्लब कर्वी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट ” चित्रकूट चैलेंज कप (महिला / पुरुष )- 2025 ” के 12वें संस्करण का आयोजन स्थानीय राजकीय जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कर्वी चित्रकूट में 30 नवंबर 2025 से 9 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

क्लब के सदस्य कमरुल इस्लाम, अशोक प्रजापति, महेश प्रजापति, अशोक सेन, मनीष आदि का योगदान एवं बैठक का संचालन तुषार कांत शास्त्री एवं अतिथियों का आभार कमलेश कुमार द्वारा किया गया।

Loading...

Check Also

गुजरात के एकता नगर में भारत पर्व- 2025 का आगाज, उत्तर प्रदेश पर्यटन भी बना भागीदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com