
अशाेक यादव, लखनऊ। जनसंख्या घनत्व के मामले में देश में अव्वल उत्तर प्रदेश 30 करोड़ से अधिक कोरोना टीके की खुराक देने वाला देश का इकलौता राज्य बन गया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मार्च 2020 में जब कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी, तब केजीएमयू में सिर्फ 70 सेंपल की जांच की व्यवस्था थी।
आज सभी जिलों में आरटीपीसीआर लैब हैं जिसका परिणाम है कि यूपी में रोजाना हर दिन दो से ढाई लाख तक जांच की जा रही हैं। यूपी 30 करोड़ से अधिक कोविड टीके की डोज देने वाला एकमात्र राज्य है।
इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 24 लाख से अधिक प्री-कॉशन डोज दी भी जा चुकी हैं। ट्रिपल ‘टी’ की रणनीति के तहत यूपी ने कम समय में न सिर्फ संक्रमण पर काबू पाया, बल्कि कोरोना के नए वेरिएंट के प्रसार को भी रोकने में सक्षम रहा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वच्छता, कोविड गाइडलाइन,प्रोटोकॉल, फोकस टेस्टिंग, टीकाकरण, सर्विलांस, सैनिटाइजेशन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड वाले पीकू नीकू और सीएचसी और पीएचसी में 50 नए बेड की व्यवस्था की गई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat