
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रेल यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। वर्तमान में RailOne ऐप पर आर-वॉलेट (R-Wallet) के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3% बोनस कैशबैक की सुविधा प्रदान की जा रही है।
अब इस सुविधा को और विस्तार देते हुए , RailOne ऐप के माध्यम से सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3% की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट R-Wallet के अतिरिक्त अन्य सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों पर लागू होगी। यह विशेष प्रोत्साहन योजना दिनांक 14.01.2026 से 14.07.2026 तक प्रभावी रहेगी। हालांकि, यदि यात्री RailOne ऐप पर R-Wallet के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करते हैं, तो पूर्ववत व्यवस्था के अनुसार उन्हें 3% बोनस कैशबैक की सुविधा मिलती रहेगी।
रेलवे द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे डिजिटल माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग कर सुविधा का लाभ उठाएं और कैशलेस एवं सुगम यात्रा को बढ़ावा दें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat