टीवीएस स्कूटी पेप प्लस ने भारत में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। Scooty Pep अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है। यह खासतौर पर लड़कियों के लिए है। 25 साल पूरे होने की खुशी में टीवीएस ने स्कूटी पेप प्लस को नए मैट एडीशन में लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं इस वर्जन की कीमत और फीचर्स के बारे में…
आक्रामक कीमत
टीवीएस स्कूटी पेप प्लस को दो नए शानदार रंगों- कोरल मैट और एक्वा मैट में पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें 3डी एम्ब्लेम, नए ग्राफिक्स और प्रीमियम टेक्सचर्ड सीट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इसे लड़कियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया है इसलिए इसमें ज्यादा आराम और स्पेस दिया गया है। स्कूटी पेप प्लस मैटे एडिशन की कीमत 44,764 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है, जो कि स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले 1500 रुपये ज्यादा है।
किफायती इंजन
टीवीएस स्कूटी पेप प्लस इस नए एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 87.8 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर ईको थ्रस्ट इंजन दिया गया है जो 4.8 बीएचपी की पावर और 5.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में एक टेलिस्कॉपिक और रियर में एक सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसके अलावा बेहतर ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक और CBS दिया है। एंट्री-लेवल स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस स्कूटी एक गेम चेंजर है, साथ ही यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भीं रहा है। इसकी आक्रामक कीमत, फीचर्स और आरामदायक राइड इसके प्लस पॉइंट्स हैं।
25 साल पूरे होने की खुशी में TVS ने Scooty Pep Plus को नए मैट एडिशन में किया लॉन्च
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat