
मुंबई। जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट कई पार पोस्टपोन हो चुकी है। वहीं अब 25 मार्च को ये फिल्म फैंस के बीच धमाल करने आने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे।
बता दें, इस बार आरआरआर का कार्तिक आर्यन की फिल्म से क्लैश हो जाएगा। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 की भी रिलीज डेट 25 मार्च रखी गई है। ऐसे में दोनों फिल्में थियेटर्स पर भिड़ने वाली हैं। आरआरआर और भूल भुलैया 2 के क्लैश के बाद दोनों ही फिल्मों पर नजर रहेगी की कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी।
कार्तिक के अलावा फिल्म में तबू और राजपाल यादव भी अहम रोल में नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म का भी लंब समय से इंतजार कर रहे थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat