अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना को लेकर अब देश जूझ रहा है। बीच में कई बार आंकड़े कम होने से राहत की सांस मिलती है तो अचानक अधिक मामले सामने आने से स्थिति और गंभीर होने का आशंका हो जाती है।
24 घंटों में कोरोना के 50,357 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत के कुल मामले 84,62,081 हो गए। वहीं 577 नई मौतों के साथ मौतों का आंकड़ा 1,25,562 हो गया है
पिछले 24 घंटे में 4,141 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,16,632 हो गए हैं। वहीं 24 घंटे में 53,920 नई रिकवरी के साथ कुल ठीक होने वाले 78,19,887 हो गए हैं।
बता दें कि भारत के साथ पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर अब भी बना हुआ है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोरोना से मुक्ती पाना असंभव-सा नजर आता है। इसलिए पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन के लिए खोज शुरू हो चुकी हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 4.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है और कोरोना से होने वाली मौतें 1.1 करोड़ के आंकड़ों को पार कर चुकी हैं। अमेरिका को सबसे ज्यादा कोरोना की मार पड़ी जहां एक करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए और दूसरे नंबर पर भारत जहां कोरोना का आंकड़ा 80 लाख तक पहुंच गया है।
कोरोना वैक्सीन की बात करें तो हाल ही में आए अपडेट के अनुसार ब्राजील का कहना है कि वो जून 2021 तक वैक्सीन के आने की उम्मीद कर रहा है और रूस ने अस्थायी रूप से नए वॉलिंटिय्स को अपने ट्रायलों में रोक दिया है।
इधर, भारत ने कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन के साथ एक नया समझौता किया है। 10वें भारत-ब्रिटेन इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल डायलॉग के हिस्से के रूप में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया। संयुक्त वित्त पोषण के साथ भारत व ब्रिटेन के बीच करार हुआ। इसके जरिए कोविड-19 की गंभीरता को समझने पर केंद्रित सहयोगात्मक अनुसंधान को मदद मिलेगी।