स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने Vivo X21s स्मार्टफोन को चीन में लांच कर दिया है। इन नए स्मार्टफोन की खासियत इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर, बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। वीवो एक्स21एस की कीमत 2,498 चीनी युआन (करीब 26,100 रुपए) है। इस फोन को स्टारी नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इसे भारत में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह 91.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इस स्मार्टफोन में बैटरी 3,400 एमएएच की दी गई है।
कैमरा
Vivo X21s में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक को शामिल किया गया है।
24.8 MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo X21s लांच, जानिए क्या है इसकी कीमत
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat