
अशाेक यादव, लखनऊ। मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। 24 घंटे में प्रदेश में 335 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। वहीं, 265 मरीज रिकवर भी हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या एक हजार 687 हो चुकी है।
इस दौरान महज 92 हजार 726 सैंपल की जांच हुई है। सबसे ज्यादा केस गौतम बुद्ध नगर में रिपोर्ट हुए हैं। यहां 170 पॉजिटिव केस आएं है। वहीं, गाजियाबाद में 74 और लखनऊ में 13, मेरठ में 11, आगरा और वाराणसी में नौ और कानपुर नगर में आठ केस रिपोर्ट हुए हैं।
यूपी में एक दिन में 92 हजार 726 सैंपल की जांच हुई। इससे पहले बीते सप्ताह ही सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में डेली टेस्टिंग काउंट को बढ़ाकर डेढ़ लाख तक ले जाने के निर्देश अफसरों को दिए थे।
सरकारी आंकड़ों की माने तो प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 16 लाख 4 हजार 228 सैंपल की जांच की जा चुकी है। वहीं, अब तक 20 लाख 49 हजार 679 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat