गोरखपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए सोमवार तक इस मंडल के 4.70 लाख किसानों का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है। कृषि विभाग ने किसानों का विवरण प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। सत्यापन में गोरखपुर से सर्वाधिक डेढ़ लाख किसान हैं। कुशीनगर में सबसे कम 70 हजार किसानों का डाटा अपलोड हुआ है। प्रशासन गोरखपुर मंडल में आठ लाख किसानों का सत्यापन कार्य 20 फरवरी तक पूरा करने की तैयारी में है। गोरखपुर में आयोजित किसान रैली में प्रधानमंत्री 24 फरवरी को किसानों के खाते में पहली किस्त भेजेंगे।
कृषि विभाग की वेबसाइट पर गोरखपुर मंडल के चार जिलों में करीब 16.52 लाख किसान पंजीकृत हैं। पहले इन्हीं किसानों का सत्यापन कराया जा रहा है। राजस्वकर्मी, भूलेख से उनके दस्तावेजों को मिला रहे हैं। इसके बाद पीएम किसान पोर्टल पर उनका डाटा अपलोड किया जा रहा है। डाटा फीड करने के लिए उप निदेशक कृषि कार्यालय चरगावां, विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के अलावा सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम बनाकर कार्य किया जा रहा है। इन स्थानों पर दो शिफ्टों में काम हो रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे सत्यापन कार्य के लिए राजस्व कर्मियों को समय से सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat