
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार 21 जुलाई, 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा संरक्षा से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 20 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक, सुनील कुमार वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, समर्थ गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/ समन्वय, पवनीश कट्टल एवं मंडल के वरिष्ठ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सम्मानित किए गए रेलकर्मी लखनऊ मंडल के परिचालन तथा यांत्रिक विभाग से संबंधित हैं, जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने में सराहनीय भूमिका निभाई है। इनके सतर्क प्रयासों से मंडल में संरक्षा मानकों में निरंतर सुधार हुआ है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कार्यरत कर्मचारियों की सतर्कता, समयबद्ध निर्णय क्षमता एवं समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। मंडल स्तर पर संरक्षा के मानकों को बनाए रखने में इन कर्मियों की भूमिका अनुकरणीय है।” उन्होंने सभी सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।