
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण कुश्ती और जूडो के राष्ट्रीय चयन ट्रायल का आयोजन 14 और 15 फरवरी से देश भर में अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में करेगा। कुश्ती के ट्रायल साइ के सोनीपत, लखनऊ और मुंबई केंद्र पर होंगे जबकि जूडो ट्रायल इम्फाल और भोपाल में होंगे।
सोनीपत में पुरूषों की फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन वर्ग के ट्रायल 14 से 16 फरवरी तक होंगे जबकि महिलाओं के चयन ट्रायल 16 और 17 फरवरी को लखनऊ में होंगे। साइ ने बताया कि मुंबई में 16 से 18 फरवरी तक पुरूषों और महिलाओं के फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन ट्रायल होंगे। जूडो के ट्रायल 15 से 17 फरवरी को इम्फाल में और 18 से 22 फरवरी को भोपाल में होंगे।
कुश्ती में ट्रायल 13 से 17 वर्ष (अपवाद मामलों में 18 वर्ष) के लिये होंगे। जूडो में सब जूनियर लड़के और लड़कियों के वर्ग में 12 से 15 वर्ष के बीच, कैडेट वर्ग में 15 से 18 वर्ष के बीच और जूनियर लड़के लड़कियों के वर्ग में 18 से 21 वर्ष के बीच ट्रायल होंगे ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat