
राहुल यादव, शिमला। सरकार बदलो हालत बदलो। मुकेश अग्निहोत्री ने गैस सिलेंडर पर बढ़े दामों पर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सरकार ने 50 रुपए प्रति गैस सिलेडर बढ़ा दिए हैं। आज हिमांचल प्रदेश में ₹400/- मे मिलने वाला गैस सिलेंडर 1155 में मिल रहा है। ये कहते हैं कि हमने उज्जवला योजना लाई है।उन्होंने कहा कि 1155 का गैस सिलेंडर लेने के बाद कौन करेगा इनको वोट?? इसलिए कहते हैं सरकार बदलो हालत बदलो।
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat