
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय होती नजर आ रही हैं। बीते कुछ समय से यूपी की सियासी जमीन पर पीएम मोदी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।
फिलहाल आने वाले 10 दिनों में पीएम 4 बार और यूपी का दौरा करेंगे। बता दें कि, 18 दिसंबर को पीएम शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। वहीं, योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा।
यह 594 किमी लंबा होगा जो मेरठ के बिजौली से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज के जुदापुर में खतम होगा।
जानकारी अनुसार, 21 दिसंबर को एक बार फिर पीएम मोदी प्रयागराज आ सकते हैं। हालांकि अभी तक कार्यक्रम में उनके होने की आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
इसके अलावा 23 दिसंबर को एक बार फिर पीएम मोदी काशी यात्री पर रहेंगे। इस दिन पीएम छह वार्डों में किए जाने वाले कार्यों के साथ ही वह लहरतारा से मोहनसराय तक फोर लेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे। इस दिन पीएम मोदी काशीवासियों को 1500 करोड़ की सौगात देंगे। इसके अलावा 28 दिसंबर को मोदी कानपुर में होंगे। वहां पीएम कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat