जकार्ता / लखनऊ : खेलों के चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच डाला. टीम ने अपने 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. भारतीय टीम ने दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी.
हॉकी की बात करें, तो पुरुष हाकी टीम ने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी. हांगकांग के खिलाफ भारत ने तेज शुरुआत की और फॉरवर्ड खिलाड़ी आकाशदीप ने दो मिनट अंदर ही पहला गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. एक मिनट बाद मनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल किया. शानदार शरुआत के बाद भारत ने तेज हाकी खेलना जारी रखा और पहले क्वार्टर में चार गोल और किए.
भारत के खाते में अब तक 4 गोल्ड सहित कुल 13 मेडल हैं. भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी और उनके जज्बे को देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार पदकों के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. चौथे दिन भारत 4 स्वर्ण, तीन रजत और 6 कांस्य सहित कुल 13 पदकों के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat