ब्रेकिंग:

हिमाचल प्रदेश हिमस्खलन, 5 लापता जवानों का अब तक नहीं मिला कोई सुराग…

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में चीन- भारत सीमा पर बुधवार को हिमस्खलन में सेना के छह जवानों के शहीद हो जाने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के पांच जवान भी इस हिमस्खलन में घायल हो गये. किन्नौर के उपायुक्त गोपालचंद ने बताया कि एक जवान का शव बरामद हुआ है जबकि पांच अन्य का अब तक पता नहीं चला है. सेना के जवानों समेत करीब 250 लोग फंसे हुए जवानों को ढूंढने में जुटे हैं.

किन्नौर की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि जिस जवान का शव मिला है, उसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारपुर गांव के रमेश कुमार (41) के रूप में हुई है. वह सेना की जम्मू कश्मीर राइफल्स में थे. कुमार का पार्थिव शरीर अंत्यपरीक्षण के लिए पुह सिविल अस्पताल में भेजा गया है. गोपालचंद ने कहा कि चीन-भारत सीमा पर शिपकाला के समीप यह हिमस्खलन हुआ. उन्होंने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कई जवान भी हिमस्खलन में फंस गये थे. उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

सेना के सूत्रों ने बताया कि 16 जवान एक क्षतिग्रस्त जलापूर्ति लाईन की मरम्मत के लिए नामागया से शिपकी ला सीमा चौकी की ओर गये थे, उसी बीच हिमस्खलन हुआ और उनमें से छह उसमें दब गये थे. उनमें से एक बाहर निकाल लिये जाने के बाद भी बच नहीं पाए. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जब तक आखिरी व्यक्ति को बाहर निकाल नहीं लिया जाता, तब तक तलाश एवं बचाव अभियान जारी रहेगा. सेना के जवानों समेत करीब 250 लोग फंसे हुए जवानों को ढूंढने में जुटे हैं. इस घटना की पुष्टि करते हुए रक्षा जनसंपर्क अधिकारी अमित गौड़ ने कहा कि सेना बृहस्पतिवार को आधिकारिक बयान जारी करेगी.

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने गांधीनगर- जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं देखीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com