
नई दिल्ली। गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कांग्रेस आलाकमान से काफी वक्त से नाराज चल रहे गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा, मैं कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी।
मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा। वहीं अपने इस ट्वीट के साथ पटेल ने सोनिया गांधी को लिखी अपनी चिट्ठी भी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और अपनी नाराजगी जताई है।
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, पार्टी की राजनीति सिर्फ विरोध तक ही सीमित रह गई है। इतना ही नहीं हार्दिक ने सीएए-एनआरसी और आर्टिकल 370 का भी अपनी चिट्ठी में जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, देश को विरोध नहीं बल्कि एक ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो।
अयोध्या में श्री राम का मंदिर हो, सीएए-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने जैसे फैसले हों। देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था और कांग्रेस पार्टी इसमें एक बाधा बनने का काम करती रही।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat