ब्रेकिंग:

हरियाणा पुलिस को कामयाबी, दिल्ली, यूपी और एमपी के दो इनामी बदमाश किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद झज्जर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल, सात कारतूस, कारतूस के दो खोल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज सूचना देते हुये कहा कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दिल्ली के समसपुर खालसा निवासी सनम डागर उर्फ सोनू और बवाना गांव निवासी इब्राहिम उर्फ चीकू के रूप में की गई है। दोनों बदमाशों पर 1.75 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दिल्ली और मध्य प्रदेश पुलिस ने सनम डागर पर 50,000-50,000 रुपये जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25000-25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने इब्राहिम पर भी 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। प्रारंभिक पूछताछ में इन बदमाशों ने दिल्ली, उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश और हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट और फिरौती से अनेक वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। तीनों पर इस समय इन राज्यों में करीब 21 मामले दर्ज हैं। सीआईए पुलिस ने तीनों को एक गुप्त जानकारी के आधार पर झज्जर जिले के जसौर खेडी गांव के पास से गिरफ्तार किया। तीनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने इस उपलब्धि पर झज्जर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और उनकी टीम को बधाई दी है।

Loading...

Check Also

केन्द्र, राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान, मुख्यमंत्री पंजाब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारत सरकार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com