चंडीगढ़, आईसीसी महिला विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाली क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर नियुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरमनप्रीत ने बुधवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की, जिन्होंने पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा को इस क्रिकेटर को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद नियुक्त करने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा है।
सिंह ने कहा कि वह अभी रेलवे में काम कर रही इस प्रतिभाशाली युवा महिला खिलाड़ी को पंजाब में चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत को आश्वासन दिया कि वह रोजगार बांड में छूट देने के मसले को रेल मंत्रालय के पास रखेंगे, ताकि वह जल्द से जल्द पंजाब पुलिस से जुड़ सकें। डीजीपी अरोड़ा ने कहा कि इस क्रिकेटर के पुलिस बल में शामिल होने के बाद वे पुलिस विभाग की एक क्रिकेट टीम गठित करेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat