
अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को हरदोई पहुंच रहे हैं। वह लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक एस पी सिंह के आमंत्रण पर जिले में आ रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री लखनऊ पब्लिक स्कूल में स्विमिंग पुल का उद्घाटन करेंगे और सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे। अखिलेश यादव कुछ ही देर में माधौगंज, लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज में सरदार जयंती समारोह पर मूर्ति का लोकार्पण करेंगे।
वहीं, नवनिर्मित स्विमिंग पुल का भी वे उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सदरपुर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल व समाजसेवी की मूर्ति का भी लोकार्पण करेंगे। उसके बाद अखिलेश यादव LPS माधौगंज में शिरकत करेंगे। वहीं, पूर्व एमएलसी व LPS के संस्थापक एसपी सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat