नई दिल्ली: लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों के शोर शराबा होने की पृष्ठभूमि में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि अगर सदस्य के एक दूसरे का दिल की बात पहचाने तो उनके लिए आसानी हो जाएगी. दरअसल, प्रश्नकाल में आकाशवाणी और दूरदर्शन के संबंध पूरक प्रश्न पूछते हुए माकपा के ए संपत ने कहा कि वह पहले आकाशवाणी में कैजुअल उद्घोषक रह चुके हैं, इसलिए दिल से यह सवाल पूछ रहे हैं. उनके प्रश्न का जवाब देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि माननीय सदस्य ने दिल से सवाल पूछा है तो मैं इसका जवाब दिल से दूंगा.
इस पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि अगर आप लोग इसी तरह एक दूसरे के दिल को पहचाने तो मेरे लिए बहुत आसानी हो जाएगी. इस बीच, पूरक प्रश्नों के उत्तर में राठौड़ ने कहा कि देश की 99 फीसदी से अधिक आबादी तक आकाशवाणी की पहुंच है तथा दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार क्रिकेट एवं दूसरे खेलों की कमेंट्री के प्रसारण दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर करने के लिए निजी क्षेत्र के लोगों से बात कर रही है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat