
हैरी केन और सोन हियूंग मिन की जोड़ी ने फिर से अपना करश्मिा दिखाकर टोटेनहैम को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्रूनले पर 1-0 से जीत दिलाई।
सोमवार को खेले गये इस मैच में सोन ने केन के फ्लिक पर गोल दागा। यह कुल 29वां अवसर है जबकि इन दोनों की जोड़ी एक दूसरे की मदद से गोल करने में सफल रही।
इस सत्र के छह लीग मैचों में नौवीं बार यह कारनामा कर चुके हैं। प्रीमियर लीग में केवल फ्रैंक लैंपार्ड और डिडियर ड्रोग्बा की जोड़ी ने एक दूसरे की मदद से इनसे अधिक गोल किये हैं।
उन्होंने चेल्सी की तरफ से यह कारनामा किया था। इस बीच वेस्ट ब्रोमविच को अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है। उसने ब्राइटन से 1-1 से ड्रा खेला।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat