ब्रेकिंग:

सोना पहली बार 33 हजार, चांदी 6 माह के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में पीली धातु के सात माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और घरेलू बाजार में जेवराती माँग बरकरार रहने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 270 रुपए चमककर पहली बार 33,000 रुपए के पार 33,070 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी तेजी और औद्योगिक ग्राहकी निकलने से चांदी भी 410 रुपए की तेज छलामग लगाकर सात माह के उच्चतम स्तर 40,510 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। पहली बार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 33,000 रुपए के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंचा है।

हालांकि, ऑल इंडिया सर्राफा बाजार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस.के. जैन ने बताया कि नोटबंदी के दौरान कालाबाजार में सोना 55 से 60 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक बिका था। उन्होंने कहा कि दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रही बढ़ोतरी जिम्मेदार है। विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से विदेशी बाजारों में सोने की चमक बढ़ गयी है। लंदन का सोना हाजिर 3.75 डॉलर की तेजी में 1,296.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मार्च का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1,296.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 15.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल रेल प्रबंधक जैन द्वारा राजातालाब एवं हरदत्त पुर स्टेशनों का औचक निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन द्वारा रविवार 26 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com