
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर महावीर कर्ण का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।बॉलीवुड में चर्चा है कि रणवीर सिंह जल्द ही वासु भगनानी के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ में लीड रोल में नजर आएंगे। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।
‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ हिंदी भाषा के अलावा चार अन्य भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी, जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम शामिल है। रणवीर सिंह की फिल्म 83 इस वर्ष रिलीज होने वाली है। रणवीर इन दिनों फिल्म सर्कस की शूटिंग में बिजी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए रणवीर सिंह इस रोल में फिट बैठते दिख रहे हैं। इसलिए मेकर्स ने इस रोल को लेकर रणवीर सिंह से बातचीत भी की है। उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बात फाइनल है और जल्द ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat