पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जिस बिहार में 15 साल पहले पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों को भी पूरी बिजली नहीं मिलती थी और लालटेन ही गांव की पहचान हुआ करते थे, उस राज्य के सभी गावों में पिछले साल बिजली पहुंचा दी गई। सुशील मोदी ने कहा कि इस साल दिवाली से एक सप्ताह पहले 11 करोड़ लोगों के प्रदेश में हर घर को बिजली का कनेक्शन दे दिया गया। एनडीए सरकार ने पूर्ण विद्युतीकरण से लालटेन युग को समाप्त कर दिया है लेकिन कुछ लोग आज भी उसी मानसिकता में बने रहना चाहते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व बैंक की कारोबारी सुगमता रिपोर्ट-2019 में 23 पायदान की छलांग के साथ भारत 77वें स्थान पर आ गया है, जबकि 2014 में 190 देशों की सूची में हमें 142वीं पायदान तक गिरा दिया गया था। एनडीए सरकार के सिंगलविंडो सिस्टम और डिजीटल इंडिया पर जोर देने से कारोबारी सुगमता में भारत 4 साल में 65 स्थान ऊपर आया है। वैश्विक रैंकिंग में बड़ी छलांग से उद्योग-व्यापार में निवेश बढ़ेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे।
सुशील मोदी: दिवाली से पहले 11 करोड़ लोगों के घर को दिया गया बिजली कनेक्शन, लालटेन युग हुआ समाप्त
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat