ब्रेकिंग:

सी.एम.एस. अलीगंज द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का भव्य आयोजन

राहुल यादव, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं चुस्ती-फुर्ती से परिपूर्ण फिजिकल फिटनेस एक्टिवटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने खेल ध्वज फहराकर खेलों का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं। चरित्र का निर्माण होता है और छात्र एकता की भाषा सीखते हैं। इन नन्हें-मुन्हें छात्रों में असीम प्रतिभा छिपी है। हमें आशा है कि यह नई पीढ़ी संसार में क्रान्ति लायेगी व पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधेगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त छात्रों ने मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल प्रतियोगिताओं में फ्राग रेस, फैमिली रिले रेस, योगा, बकेट एण्ड बॉल रेस, स्पून एण्ड लेमन रेस, कैटरपिलर रेस, छात्रों की 100मी रेस एवं रिले रेस एवं टग ऑफ वार आदि में रोचक प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी। विजयी छात्रों को सार्टिफिकेट व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस.अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती संविदा अधिकारी ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

Loading...

Check Also

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर मंत्री शर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आगामी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com