
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के प्रचंड बहुमत के साथ गद्दी पर बैठने के बाद कल यानि 24 मार्च को विधायक दल की बैठक होने वाली है। खबरों की माने तो इस बैठक में सीएम योगी को ऑफिशियल विधायक दल का नेता चुना जाएगा और इसके बाद 25 मार्च को योगी लखनऊ के एकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेंगे, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। वहीं आज देश के गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंच रहे हैं।
इसके लिए कार्यकर्ताओं को बकायदा 12 सूत्री दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिने कार्यकर्ता पूरे राज्य में पूजा-पाठ करें। समारोह में आने वाले कार्यकर्ताओं से अपनी गाड़ियों में पार्टी का झंडा लगाकर आने को कहा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रघुवर दास की मौजूदगी में 24 मार्च को शाम 4:00 बजे लोक भवन में विधानमंडल दल की बैठक होगी। बैठक में डिप्टी सीएम को लेकर भी कोई फैसला हो सकता है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। पार्टी ने सभी विधायकों को आज लखनऊ बुलाया है।
बता दें कि शपथ ग्रहण को लेकर एयरपोर्ट से इकाना और बीजेपी कार्यालय तक विशेष रूट पर सजावट होगी। लखनऊ में 130 चौराहे सजाए जाएंगे। यूपी के चुनावी अभियान में लगे 2500 प्रवासी कार्यकर्ता बुलाए गए। बीजेपी संगठन ने बीजेपी शासित देश के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उपमुख्यमंत्रियों को बुलावा भेजा गया है। यूपी के बड़े उद्योगपति और आईएमए को शपथ ग्रहण का बुलावा भेजा गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat