लखनऊ : उ प्र के कानपुर जिले के सिकंदरा विधानसभा सीट उपचुनाव के दौरान हो रही मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी अजीत पाल सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सचान को लगभग 11,861 मतों से हराया है. भाजपा विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पार्टी उम्मीदवार अजीत पाल सिंह के समर्थन में प्रचार किया था. अजीत, मथुरा प्रसाद पाल के बेटे हैं.
सपा ने सीमा सचान को और कांग्रेस ने प्रभाकर को प्रत्याशी बनाया था. कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें से पांच निर्दलीय हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दावा किया था कि सिकंदरा उपचुनाव में भाजपा विजयी होगी और अपने जीत का अंतर भी सुधारेगी.
चुनाव मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी व कांग्रेस द्वारा मतों में हेराफेरी का आरोप लगाकर मतगणना स्थल पर प्रदर्शन भी किया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat