
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कोई भी साजिश उन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से नहीं रोक सकती है और वह भाजपा के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगी। नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल होने के बाद अपनी पहली रैली में बनर्जी ने कहा कि जब तक उनके गले में आवाज है और उनका हृदय धड़कता है, तब तक वह संघर्ष जारी रखेंगी।
उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ”कुछ दिन इंतजार कीजिए, मेरे पैर सही हो जाएंगे। फिर मैं देखूंगी की कि आपके पांव बंगाल की जमीन पर ठीक से चलते हैं या नहीं।” पुरूलिया में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, बस साजिश। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कई नेताओं के साथ दिल्ली से आयी है।
उन्होंने कहा, ”लेकिन मैं कहती हूं कि आपको बंगाल नहीं मिलेगा।” उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपने 10 साल के शासन के दौरान ढेर सारे विकास कार्य एवं कल्याणकारी कार्य किये हैं। तृणमुल सुप्रीमो ने कहा, ” जितना काम हमारी सरकार ने किया है, दुनिया में कोई भी और सरकार उतना नहीं कर पायी है। उसके (भाजपा) प्रधानमंत्री देश को चला नहीं सकते, पूरी तरह अक्षम हैं।”
बंगाल में कई विधानसभा सीटों से अपने सांसदों को चुनाव लड़ने के लिए उतारने पर भाजपा की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इन लोगों ने राज्य के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है तो क्या चुनावों के बाद वे ”झूठ फैलाएंगे और दंगा करवाएंगे?” बनर्जी ने भाजपा की ‘रथ यात्रा’ का मजाक उड़ाया और कहा कि उन्हें तो यही पता है कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन की रथयात्रा निकलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ”भाजपा के कुछ नेता तथाकथित ‘रथ’ में घूम रहे हैं लेकिन हमें तो अभी तक यही पता है कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन रथ से घूमते हैं। क्या वे (भाजपा नेता) भगवान से भी बड़े हैं?” पिछले हफ्ते नंदीग्राम में कथित रूप से हमले में वह जख्मी हो गई थीं। झाड़ग्राम में पहली रैली को रद्द करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि भीड़ की कमी का आभास होते ही उन्होंने रैली रद्द कर दी।
मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, ”अगर उन्होंने आग्रह किया होता तो हम वहां कुछ लोगों को भेज देते।” व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव में उतारे गए सांसदों ने राज्य या यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा, ”18 सांसदों में से भाजपा ने कुछ को मैदान में उतारा है जिन्होंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है। जीतने पर वे क्या करेंगे? झूठ फैलाएंगे और दंगे कराएंगे?”
बनर्जी हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से पर्चा भरने के बाद 10 मार्च को वहां प्रचार के दौरान एक घटना में चोटिल हो गयी थीं, उनके पैर, सिर एवं सीने में चोट लगी थी। तृणमूल ने इसे ‘उनकी जान लेने की भाजपा की साजिश’ करार दिया । हालांकि चुनाव आयोग ने इस बात से इनकार किया कि मुख्यमंत्री पर हमला हुआ। आयोग ने कहा कि सुरक्षा प्रभारी की चूक की वजह से बनर्जी घायल हुईं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat