ब्रेकिंग:

सरकार की लाभप्रद योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को आच्छादित किया जाये: जिलाधिकारी

हरदोई। आज तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत एवं प्रदेश सरकार की लाभप्रद योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को आच्छादित किया जाये और समस्त निर्माण कार्यो को समयसीमा में गुणवत्ता परक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान में अवैध भूमि पर कब्जों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में ग्राम पंचायत व अन्य सरकारी भूमि तथा गरीबों की पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को चिहिंत करते हुए उनके खिलाफ एंटी भूमाफिया के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजें।

पेंशन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे वृद्ध, निराश्रित एवं दिव्यांग जिनकी पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है उनकी पेंशन तत्काल प्रारम्भ कराई जायें तथा नयें पेंशनरों के फार्म भरवाकर सत्यापन उपरान्त शासन को भेजना सुनिश्चित करें। समाधान दिवस में हैण्ड पम्प, विद्युत, शौचालय, आवास आदि के सम्बन्ध में आयी शिकायतों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये प्राप्त शिकायतों का समाधान निर्धारित समय में कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये के अपने क्षेत्र के अपराधिक, दबंग, भूमाफियाओं को चिहिन्त करें चिहिन्त करते हुए कड़ी कार्यवाही करें। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, डीएफओ राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोश कुमार मिश्रा, पीडी श्रीनिवास सहित अन्य समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहें।

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com