ब्रेकिंग:

समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद, रविशंकर सिंह और रमा निरंजन ने ली भाजपा की सदस्यता

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद, रविशंकर सिंह और रमा निरंजन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी में चारों एमएलसी भाजपा में शामिल हुए।

इस मौके पर सिंह ने कहा कि भाजपा परिवार का हिस्सा बने चारों एमएलसी सपा के कद्दावर नेता रहे हैं। भाजपा में इनके आने से पार्टी के मजबूत जनाधार को और अधिक व्यापक बनाया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने चारों नेताओं से उनके क्षेत्र में सपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को भी भाजपा की नीतियों से जोड़ने की अपील की है।

Check Also

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com