
मॉस्को। अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद से अपना पहला मैच खेल रही एरिना सबालेंका ने एजा टोमजानोविच को 7. 6, 4. 6, 6. 1 से हराकर क्रेमलिन कप में शानदार वापसी की। दूसरी रैंकिंग वाली सबालेंका को पहले दौर में बाय मिला था। उन्होंने दस ऐस लगाए लेकिन 30 सहज गलतियां की।
अब उनका सामना एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा से होगा जिसने एनहेलिना कालिनिना को 6 . 4, 6 . 1 से शिकस्त दी। गार्बाइन मुगुरूजा ने टेरेजा मार्टिनकोवा को 6. 4, 4. 6, 6. 3 से हराया। अब उनका सामना एनेट कोंटावेट या आंद्रिया पेटकोविच से होगा। वहीं चौथी वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पी ने बर्नाडा पेरा को 6. 2, 7. 5 से शिकस्त दी।
पुरूष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त कारेन खानानोव ने जेम्स डकवर्थ को 3. 6, 6. 3, 6. 1 से हराया। आस्ट्रैलिया के जॉन मिलमैन अगले दौर में उनके सामने होंगे जिन्होंने क्वालीफायर इलया मार्चेको को 6.1, 5. 7, 6. 4 से मात दी । दो बार के चैम्पियन मारिन सिलिच ने टेलर पॉल को 7. 5, 6. 3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat