ब्रेकिंग:

सप्ताह के अंतिम दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 18 अंको की गिरावट

नई दिल्ली :शुरुआती बढ़त को खोते हुए हफ्ते के आखिरी दिन आज बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। निफ्टी में आज 12 अंको की और सेंसेक्स में 18 अंको की गिरावट के साथ बंदी देखने को मिली। मिड और स्मॉल कैप शेयर भी रेड जोन में बंद हुए है। हालांकि बाजार को बैंकिंग शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 14783.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी टूटकर 14550 के नीचे बंद हुआ है।

क्रूड की कीमतों में आई गिरावट का सहारा शुरुआती कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों को मिलता दिखा लेकिन कारोबार के अंतिम दौर में ऑयल एंड गैस शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली जिसके चलते बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। बैकिंग शेयरों से आज बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। निफ्टी का पीएएयू बैंक इंडेक्स 1.09 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 30000 के बहुत करीब बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों के अलावा ऑटो, फाइनेशिंयल सर्विसेस, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला।

निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 4.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है। हालांकि आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में कमजोरी देखने को मिला। निफ्टी का एफएमजीसी इंडेक्स 1.13 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.89 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.89 फीसदी, मेटल 0.14 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.76 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18.17 अंक यानि 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 38963.26 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12.50 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 11712.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश ने देश में प्राप्त किया प्रथम स्थान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / भोपाल : भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com