
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले ही समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट से पार्टी के विधायक सुभाष पासी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
मंगलवार को पासी की ओर से भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट सियासी गलियारों में तेज होते ही सपा नेतृत्व ने उन्हें विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी है।
वहीं, ट्विटर पर सपा ने उनके निष्कासन की आधिकारिक घोषणा करते हुये कहा कि, ‘‘गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से सपा विधायक सुभाष पासी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
समझा जाता है कि पासी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हाल ही में सीतापुर से भाजपा के विधायक राकेश राठौर के अलावा बसपा के छह निष्कासित विधायकों ने सपा का दामन थाम कर चुनाव पूर्व दलबदल की गतिविधियों को तेज कर दिया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat