लखनऊ। सामाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों कीचौथी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में चार प्रत्याशियों का नाम है। लिस्ट जारी होते ही अपर्णा यादव को बड़ा झटका मिला है। संभल से उनको टिकट देने के कयास लगाए जा रहे थे। इन सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगाते हुए सपा ने संभल से शफीकुर रहमान बर्क को टिकट दिया है। वहीं गोंडा से विनोद कुमार व बाराबंकी से राम सागर रावत को व कैराना लोकसभा से तबस्सुम हसन को टिकट दिया है। बता दें कि इससे पहले खबरें थीं कि मुलायम सिंह यादव के पुराने गढ़ संभल से समाजवादी पार्टी अपर्णा यादव को लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है।
खुद मुलायम सिंह यादव अपनी पुत्रवधु अपर्णा यादव को इस सीट पर चुनाव लड़ाने के इच्छुक थे। अपर्णा ने भी कहा था कि मुझे संभल से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाए जाने की अटकलों की जानकारी है, लेकिन अभी इस संबंध में किसी ने मेरी राय नहीं ली है। मैं नेताजी के निर्णय से बंधी हुई हैं और उन्हीं की वजह से आज राजनीति में हूं। सपा सूत्रों का कहना है कि मुलायम सिंह चाहते हैं कि अपर्णा चुनाव लड़े। इस संबंध में उन्होंने अखिलेश यादव से बात की है। बता दें, अपर्णा वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से लड़ी थी, लेकिन वह भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं थीं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat