
अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नारद राय ने नगर विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन ग्राम पंचायत अखार में चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।
कहा कि पिछले दिनों कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव में लोग तड़प-तड़प कर मर गए। उसके बावजूद भाजपा की वर्तमान सरकार लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में झूठ बोल रही है।
वह चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि देश में कहीं ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई। इससे बड़ा झूठ कोई नहीं हो सकता। उन्होंने जनता से वर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यों की हिसाब लेने की बात कही।
कहा कि पूरे प्रदेश की जनता 2022 में इस निकम्मी सरकार को हटाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है। इस मौके पर अखार गांव के प्रधान जय कुमार सिंह ने पूर्व मंत्री नारद राय का स्वागत स्मृति चिह्न एवं अंग वस्त्रम से किया। इस मौके पर लकी सिंह, पप्पू सिंह, राम बच्चन सिंह, सत्येंद्र सिंह हिमांशु दुबे आदि मौजूद थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat