ब्रेकिंग:

‘सत्या साची’ आनंदिता बोलीं, “भाई दूज का रिश्ता सिर्फ भाइयों तक क्यों सीमित.. ? बहनें भी होती हैं सच्ची साथी”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भाई दूज भाई–बहन के प्यार और रिश्ते की मजबूती को दर्शाने वाला पर्व है, लेकिन अभिनेत्री अनंदिता साहू के लिए यह थोड़ा अलग है। सन नियो के नए शो ‘सत्या साची’ में सत्या का किरदार निभा रहीं अनंदिता के लिए इस बार यह पर्व सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक नई भावनात्मक कहानी बन गया है।

अनंदिता कहती हैं, “भाई दूज जैसे त्योहार असल में प्रेम और सुरक्षा के उस बंधन का उत्सव है, जरूरी नहीं कि यह परंपराओं की सीमाओं में बंधा हो। ‘सत्या साची’ शो की कहानी के ज़रिए मैंने समझा कि भाई–बहन का रिश्ता केवल लिंग से नहीं, बल्कि उस बंधन की मजबूती से परिभाषित होता है। जैसे इस शो में मेरा और मेरी बहन का रिश्ता है।”

वह आगे कहती हैं, “मैं एकलौती संतान हूँ, इसलिए मुझे कभी असल में भाई या बहन के रिश्ते का अनुभव नहीं हुआ। लेकिन सत्या साची की शूटिंग शुरू करने के बाद मैंने महसूस किया कि भाई–बहन या दो बहनों का रिश्ता कितना गहरा और सच्चा होता है, जहाँ झगड़े भी हैं, हँसी भी, और फिर भी हमेशा एक-दूसरे को साथ खड़े रहने का वादा निभाते हैं। हमारे शो की कहानी दो बहनों की है जो हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देती हैं । मैं मानती हूँ कि भाई दूज सिर्फ भाइयों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बहनें भी एक-दूसरे के लिए वही निस्वार्थ प्यार करती हैं। इस साल मैं भाई दूज अपनी ऑन-स्क्रीन बहन भाग्यश्री (जो साची का किरदार निभा रही हैं) के साथ मनाने वाली हूँ, क्योंकि अब वो मेरे लिए मेरी रियल बहन जैसी बन चुकी हैं पर्दे पर भी और ज़िंदगी में भी।”

देखते रहिए प्रेम, त्याग और दो बहनों के प्रेम की कहानी की शुरुआत जल्द ही, केवल सन नियो पर।

Loading...

Check Also

पत्रकारिता निष्पक्ष, ईमानदार, पारदर्शी और सेवा भाव से की जानी चाहिए : बीके शांतनु भाई

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com