
अशाेेेक यादव, लखनऊ। अयोध्या की छटा देखते ही बन रही है। भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अयोध्या रामलला के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर घर-घर में तैयारी और उल्लास का माहौल है।
सोमवार से भूमिपूजन धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुका है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन और राम मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ होना है।
सीएम योगी बुधवार को अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवानी करेंगे। लिहाजा पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या जाएंगे। इसलिए भूमि पूजन कार्यक्रम से ठीक पहले मंगलवार यानी चार अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर दीपोत्सव का शुभारम्भ करेंगे।
उधर अयोध्या में भूमि पूजन के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी जारी है। नजारा दीपावली जैसा भव्य होगा। अयोध्या में भी आज शाम को घर-घर दीपक जलेंगे। पूरी अयोध्या को दुल्हन मी तरह सजाया संवारा गया है।
जगह-जगह कीर्तन, रामायण और पूजा अर्चना की जा रही है। दरअसल पिछले शनिवार को जब वे राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे थे तो उन्होएँ साधु-संतों के साथ आम लोगों से 4 और 5 अगस्त को दीपोत्सव मानाने की अपील की थी।उन्होनें कहा था कि रामलला की नगरी को दुल्हन की तरह सजाए जाने के साथ-साथ अयोध्यावासी अपने अपने घरों में दिया जलाएं।
मंगलवार 4 अगस्त को रामर्चा पूजा शुरू हो गई है। काशी और अयोध्या के नौ वेदाचार्यों द्वारा रामार्चा पूजा कर भगवान रामलला को पधारने का निमंत्रण दे रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी आज से रामायण पाठ शुरू हो रहा है।
सीएम योगी की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा, काशी, चित्रकूट, प्रयागराज, नैमिषारण्य और गोरखपुर में भी आज से अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज लखनऊ सीएम आवास में भी दीपावली मनाई जाएगी।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					