नई दिल्ली: संसद परिसर में शनिवार को चलाए गए स्वच्छता अभियान को लेकर अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संसद परिसर देश के सबसे स्वच्छ स्थानों में से एक है, खासकर जब सत्र चल रहे हैं, तो वे क्या साफ कर रहे थे?’ बता दें बीजेपी सांसदों ने संसद में झाड़ू लेकर स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के तहत झाड़ू लगाई थी। इस दौरान झाड़ू लगा रहीं बीजेपी से मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पर तंज कसते हुए उमर ने ट्वीट किया, ‘मैम अपनी अगली तस्वीर से पहले कृपया एकांत में झाड़ू लगाने का अभ्यास कीजिए।
आपने जो तकनीक अपनाई है, वह मथुरा (या कहीं और) में साफ-सफाई को बेहतर बनाने में ज्यादा योगदान नहीं देगी। ‘ उमर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैंने जाना कि सनावर (हिमाचल प्रदेश) में छात्रावास के बड़े से शयनकक्ष में झाड़ू लगाना कहीं न कहीं उपयोगी होगा। मैं अब अन्य लोगों की (झाड़ू लगाने की) तकनीक पर टिप्पणी करने के लिए योग्य हूं।’बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर सांसदों द्वारा संसद परिसर में झाड़ू लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें हेमा मालिनी ढंग से झाड़ू पकड़ भी नहीं पा रही हैं लगाना तो दूर की बात। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हो रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat